कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने लिया फैसला, छोड़े जाएंगे तीन हजार कैदी

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तिहाड़ जेल से तीन हजार कैदी छोड़े जाएंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन पंद्रह सौ सजायाफ्ता और पंद्रह सौ विचाराधीन कैदियों को तीन-चार दिन में जेल से रिहा करेगा। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि छोड़े जाने वाले कैदियों में वह कैदी शामिल नहीं हैं, जिनपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Tihar jail
Tihar jail
सजायाफ्ता पंद्रह सौ कैदियों को पेरोल या फिर फरलो पर जेल से बाहर जानेे की अनुमति दी जाएगी। वहीं पंद्रह सौ ऐसे कैदी हैं जिनका मामला अदालत में लंबित है और वह हल्के अपराध में संलिप्त हैं। ऐसे कैदियों को अंतरिम जमानत दी जाएगी।  

महानिदेशक ने बताया कि यह फैसला कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जेल में भीड़ को कम करने के लिए लिया गया है। अभी तक तिहाड़ में कोई भी संक्रमित कैदी सामने नहीं आया है। तिहाड़ जेल में आने वाले नये कैदियों की जांच के बाद उन्हें तीन दिनों तक अन्य कैदियों से अलग रखा जाता है। खासकर विदेशी कैदियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जेल में इसके लिए अलग से आइसोलेशन सेल बनाया गया है और वहां डॉक्टर तैनात हैं।

Post a Comment

1 Comments