11 साल में सबसे कम गर्म मई का पहला वीक

नई दिल्ली: मई का पहला सप्ताह 11 सालों में सबसे कम गर्म रहा। सबसे गर्म महीने मई के पहले हफ्ते में तापमान 40 डिग्री को छू नहीं सका। मौसम विभाग के अनुसार 12 मई तक तापमान के 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना नहीं है। जबकि आमतौर पर मई की शुरूआत ही 40 डिग्री से होती है। पिछले साल 1 मई को ही तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि 2011 से लेकर अब तक 5 बार एक मई को ही तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज हुआ है। अप्रैल में एक के बाद एक आए 7 वेस्टर्न डिस्टरबेंस और अब मई में पहले ही हफ्ते में आए 2 वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इस बार तापमान सामान्य पर भी नहीं पहुंच पा रहा है। 2019 में पूरे गर्मी के सीजन में 6 मई तक 10 बार तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया था। जबकि 30 अप्रैल को तापमान 43.7 रहा था। मौसम विभाग के अनुसार 10 मई को अभी तेज आंधी की वजह से तापमान में गिरावट आने के संकेत हैं, जो वहीं 12 मई को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस वजह से तापमान कम से कम 15 मई तक 40 डिग्री से उपर नहीं जाएगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 23.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। उमस लोगों के लिए परेशानी का सबब रही। हवा में नमी का स्तर 36 से 79 प्रतिशत तक बना रहा। इस बीच 9 मई को तापमान 39 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है, लेकिन इसके बाद इसमें फिर कमी आ जाएगी। मई के पहले 6 दिन का तापमान 1 मई-38.8 2 मई-38.8 3 मई-37.9 4 मई-34.7 5 मई-35.7 6 मई-35.2


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2yzzdWG

Post a Comment

0 Comments