आगरा: मास्क लगाकर दूरी बनाई...फिर 7 फेरे

अनिल शर्मा, आगरा कोरोना की वजह से शादियों पर भी बुरा असर पड़ा है। बहुत से लोगों को शादी की डेट आगे बढ़ानी पड़ी है। लेकिन कुछ लोग जरूरी नियमों का पालन करते हुए तय वक्त पर ही सात फेरों के बंधन में बंध रहे हैं। कोरोना हॉटस्पॉट आगरा में भी ऐसी ही एक शादी की चर्चा हो रही है। शादी पहले से ही 4 मई को तय थी। लॉकडाउन की वजह से दोनों पक्षों ने इसे टालने का फैसला कर लिया। लेकिन दूल्हा अड़ गया और तय समय पर दुलहन के घर जा पहुंचा। न कोई बैंड बाजा और न बाराती और घराती। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूल्हा-दुलहन ने मास्क लगा कर एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली। इसके बाद सात फेरे लेकर हमसफर बन गए। पढ़ें: थाना एतमादुद्दौला क्षेत्र के शम्भू नगर में रहने वाले मोहन सिंह के पुत्र योगेश का रिश्ता गौतमनगर में रहने वाली दिनेश चंद की बेटी रीमा से करीब छह महीने पहले तय हुआ था। चार मई शादी की तारीख तय हुई थी। लेकिन इस समय कोरोना के कारण लॉकडाउन लागू है। ऐसे में दोनों परिवारों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गईं कि उनकी शादी कैसे कराई जाए। दोनों पक्षों ने शादी को टालने की बात कही। कोरोना वायरस: लेकिन दूल्हा लॉकडाउन में ही शादी करने की जिद पर अड़ गया। सोमवार की शाम दूल्हा केवल अपने पिता के साथ दुलहन के घर पहुंच गया। दूल्हे के सिर पर मोहर बंधी थी तो दुलहन भी सुर्ख लिबास में थी। दूल्हा-दुलहन ने मुंह पर मास्क बांधकर सात फेरे लिए। पंडित जी ने भी एहतियात बरतते हुए विवाह की रस्मों को पूरा कराया। मंगलवार सुबह योगेश अपनी दुलहन को विदा कराकर ले गया। खास बात यह रही कि इस अनोखी शादी में दोनों पक्षों की ओर से कोई रिश्तेदार शामिल नहीं हुआ।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YBQEQT

Post a Comment

0 Comments