Bharat News in Hindi
विदेश से घरवापसी, जानें क्यों है यह सबसे अलग
नई दिल्ली कोरोना महामारी के कारण दुनिया के कई देशों में फंसे लाखों भारतीयों को स्वदेश वापसी के लिए अब तक का सबसे बड़ा 'वंदे भारत मिशन (Mission Vande Bharat) आज से शुरू हो रहा है। अपने तरह के सबसे बड़े ऑपरेशन के पहले सप्ताह में 12 देशों से 15 हजार से ज्यादा लोगों को भारत लाया जाएगा। यह मिशन पहले किए गए बचाव कार्य के बिल्कुल अलग और बड़ा है। आइए जानते हैं क्यों है यह मिशन बेहद अलग.. अब तक का सबसे बड़ा मिशन अपने तरीके के इस सबसे बड़े मिशन के लिए 64 उड़ानों और नौसेना के जंगी जहाजों से हजारों भारतीय स्वदेश लौटेंगे। खाड़ी देशों के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और फिलीपींस से भी भारतीयों को लाया जाएगा। मजबूरी में मिशन लेकिन बेहद खास भारत ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए इससे पहले 30 मिशन चला चुका है लेकिन ये सभी मिशन युद्ध या फिर प्राकृतिक आपदाओं के कारण चलाया गया था। इस मिशन को भी परिस्थितियों (कोरोना महामारी) और संबधित देशों के आग्रह के कारण चलाया जा रहा है। सबसे पहले इन देशों से लौटेंगे भारतीय भारत सबसे पहले खाड़ी देशों में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाएगा। संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों ने वैसे देशों पर प्रतिबंधों की धमकी दी थी जो कोविड-19 महामारी के बाद अपने नागरिकों को वहां से नहीं ले जाना चाहते थे। खाड़ी देशों से प्रत्यर्पित किए जाने वाले लोगों को सबसे पहले लाया जाएगा। पर फ्री नहीं होगी वापसी मिशन वंदे भारत में लौटने वाले लोगों को यात्रा का पूरा खर्च और स्वदेश वापसी के बाद 14 दिनों के हॉस्पिटल या कहीं अन्य जगह क्वारंटीन सुविधा के लिए पैसे देने होंगे। नौसेना ने इस मिशन को समुद्र सेतु (Samudra Setu) दिया है। नौसेना के जहाजों से लौटने वाले लोगों को भी पैसा देना पड़ सकता है। एयर इंडिया को लाइफलाइन? मुश्किल से जूझ रही सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को हालांकि अपने पिछले बचाव कार्य की तरह वित्तीय तौर पर नुकसान नहीं होने वाला है। एयर इंडिया फंसे भारतीय के स्वदेश वापसी के लिए कर्मशियल फेयर ले रहा है। अमेरिका से आने वाले लोगों को 1 लाख रुपये जबकि ब्रिटेन से लौटने वाले लोगों को 50 हजार रुपये देने होंगे। दिल्ली से ढाकी की फ्लाइट के लिए 12 हजार रुपये देने होंगे। सबसे ज्यादा व्यस्त दुबई-कोच्चि रूट पर 15 हजार प्रति व्यक्ति देना होगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2WCsOC7
Post a Comment
0 Comments