मई में कोरोना की छलांग ने उड़ा दिए होश

नई दिल्ली 40 दिन पहले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन 6 हफ्ते बीत जाने के बावजूद भारत में कोरोना का ग्राफ डरा रहा है। कुछ राज्य ऐसे में जहां रोज रेकॉर्ड संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, जिनकी बदौलत कोरोना का ग्राफ 45 हजार पार पहुंच गया है। मई महीने में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुरुआती चार दिनों को ही देख लें, केस 45 हजार पार हो चुके हैं। इसमें से 10 हजार से ज्यादा तो सिर्फ पिछले 4 दिनों में सामने आए हैं। पढ़ें- सोमवार को 2900 केस देश में कोरोना के केसों ने सोमवार को नया रेकॉर्ड बना दिया। 24 घंटे में ही 2900 केस बढ़ गए। सिंगल डे में यह सबसे बड़ी बढ़त थी जो डरानेवाली है। यह बढ़त दिल्ली, गुजात, पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में पाए गए केसों की वजह से हुई। पिछले 4 दिनों में 10 हजार केस बीते 4 दिनों में देश में कोरोना के 10 हजार 462 केस सामने आए हैं। यह अभी तक के कुल ऐक्टिव केसों का 34 प्रतिशत है। सोमवार को देश में कोरोना की वजह से 99 लोगों की जान चली गई। शनिवार को भी इतने ही संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा था। भारत में कोरोना संक्रमित मृतकों का कुल आंकड़ा 1490 हो गया है। वहीं 12 हजार 763 मरीज ऐसे हैं, जो ठीक हो गए हैं।
तारीख केस
4 मई 2020 2900
3 मई 2020 2,717
2 मई 2020 2,567
1 मई 2020 2,396
कुल केस 10,580
बढ़त के मामले में दुनिया में टॉप 10 में शामिल हफ्ते दर हफ्ते का आंकड़ा देखेंगे तो भारत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मई 3 को जो हफ्ता खत्म हुआ उसमें रोजाना औसतन 1,926 केस जुड़ गए। इस मामले में दुनिया के 8 ही देश भारत से आगे थे। इसी स्पीड से बढ़े तो अगले हफ्ते 64 हजार पार कोरोना वायरस की रफ्तार फिलहाल 6.1% है। अगर कोरोना के केसों की रफ्तार बढ़कर 7.1 प्रतिशत हुई तो अगले हफ्ते केस 68 हजार के पार होंगे। 6.1 की रफ्तार से बढ़े तो 64 हजार पार। रफ्तार कम होकर 5.1 हुई तो भी केस 60 हजार के पार होंगे। रफ्तार को अगर 4.1 प्रतिशत पर रोक लिया जाए तो अगले हफ्ते तक केस 56 हजार के करीब रहेंगे। रविवार के आंकड़ों का रेकॉर्ड मई तीन की बात करें तो उस दिन 2,644 केस बढ़े थे। दुनिया में केसों की तुलना में भारत उस दिन पांचवे नंबर पर था। हमसे ज्यादा केस उस दिन बस अमेरिका, रूस, ब्राजील, यूके में सामने आए थे। 6 राज्य ऐसे, यहां रोजाना (औसतन) 100 केस से ज्यादा
राज्य रोजाना औसतन कितने केस
महाराष्ट्र 701
गुजरात 304
दिल्ली 233
तमिलनाडु 163
पंजाब 113
राजस्थान 100


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3c3684k

Post a Comment

0 Comments