Simala prasad education
Lockdown में चर्चा में आईं IPS सिमाला प्रसाद, बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम -
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पुलिस के जज्बातों को बयां करती एख कविता- मैं खाकी हूं, काफी पसंद की जा रही है। इस कविता को लिखा है महिला आईपीएस अफसर सिमाला प्रसाद ने। सिमाला प्रसाद की गिनती एक दबंग लेडी आईपीएस के तौर पर की जाती हैं। बहुमुखी प्रतिभा की धनीं सिमाला प्रसाद बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
IPS सिमाला प्रसाद 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से भोपाल की रहने वालीं सिमाला ने अपनी पढ़ाई लिखाई वहीं से की है।
मध्य प्रदेश के नक्सली प्रभावित इलाके डिंडौरी में बतौरी एसपी सिमाला प्रसाद के काम को काफी सराहा गया था। सिमाला प्रसाद के पिता भागीरथी प्रसाद भी आईपीएस रह चुके हैं। वह संसद सदस्य भी थे। माता मेहरुन्निसा साहित्य के क्षेत्र से जुड़ी हैं। इस क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।
सिमाला प्रसाद को पुलिस सेवा में आने की रुचि परिवार के माहौल से ही मिली थी। भोपाल की बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन के बाद सिमाला ने सेल्फ स्टडी करते हुए एमपी पीएससी की परीक्षा पास की औऱ बतौर डीएसपी चुनी गईं। डीएसपी बनने के बाद वह आईपीएस की तैयारी में जुट गईं औऱ साल 2010 में उन्हें सफलता भी मिली।
सिमाला प्रसाद बॉलीवुड की दो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ये फिल्में हैं अलिफ औऱ नक्काश। दोनों ही फिल्में पूर्व पत्रकार जैगम इमाम ने डायरेक्ट की थीं। फिल्मों में सिमाला की एक्टिंग की भी खूब सराहना की गई थी।
मध्य प्रदेश के नक्सली प्रभावित इलाके डिंडौरी में बतौरी एसपी सिमाला प्रसाद के काम को काफी सराहा गया था। सिमाला प्रसाद के पिता भागीरथी प्रसाद भी आईपीएस रह चुके हैं। वह संसद सदस्य भी थे। माता मेहरुन्निसा साहित्य के क्षेत्र से जुड़ी हैं। इस क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।
सिमाला प्रसाद को पुलिस सेवा में आने की रुचि परिवार के माहौल से ही मिली थी। भोपाल की बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन के बाद सिमाला ने सेल्फ स्टडी करते हुए एमपी पीएससी की परीक्षा पास की औऱ बतौर डीएसपी चुनी गईं। डीएसपी बनने के बाद वह आईपीएस की तैयारी में जुट गईं औऱ साल 2010 में उन्हें सफलता भी मिली।
सिमाला प्रसाद बॉलीवुड की दो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ये फिल्में हैं अलिफ औऱ नक्काश। दोनों ही फिल्में पूर्व पत्रकार जैगम इमाम ने डायरेक्ट की थीं। फिल्मों में सिमाला की एक्टिंग की भी खूब सराहना की गई थी।
Simala prasad education
Simala prasad profile
Simala prasad alif film heroine
Simala prasad bollywood
Simala prasad lockdown poem
Simala prasad parents
Simala prasad poem
Who is IPS Simala Prasad




Post a Comment
0 Comments