Alcor Hotel
जमशेदपुर के होटल अल्कोर में रेड, शहर के चर्चित लोग हुए गिरफ्तार
लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बिष्टूपुर के चर्चित होटल अल्कोर में शनिवार को हुई छापेमारी में शहर के तीन चर्चित लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें ठेकेदार व जुगसलाई निवासी राजेश मंगोतिया उर्फ लड्डू मंतोतिया, लोहा कारोबारी व मानगो बैकुंठनगर निवासी दीपक अग्रवाल और ईस्ट बंगाल कॉलोनी निवासी व एक बिल्डर के रिश्तेदार रजत जग्गी शामिल हैं। लॉकडाउन में स्पा संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को होटल में छापा मारा, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। कर्मचारी भागने लगे। इस क्रम में कुछ लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके से इन तीनों सहित कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया। सभी को लेकर पुलिस बिष्टूपुर थाने ले गई। वहां उनसे पूछताछ कर जमानत पर छोड़ दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस टीम को वहां भेजा गया था। छापेमारी में वहां खाने-पीने की चीजें और पानी की बोतलें बरामद हुईं। थाना प्रभारी ने आशंका जताई है कि वहां कुछ लड़कियां भी थीं, जो फरार हो गईं।
मजिस्ट्रेट के बयान पर दुग्गल के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में दंडाधिकारी सूरज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें होटल मालिक राजीव दुग्गल, मैनेजर धनंजय सिंह के अलावा लड्डू मंगोतिया, दीपक अग्रवाल व रजत जग्गी को आरोपी बनाया गया है। मालूम हो कि लॉक डाउन में सभी होटल बंद हैं। बावजूद इसके होटल अल्कोर में स्पा का अवैध ढंग से संचालन हो रहा था।
मंगोतिया ने स्वीकारा, सेविंग कराने आए थे
पुलिस की पूछताछ में मंगोतिया ने बताया कि वे स्पा में सेविंग कराने गए थे, तभी पुलिस पहुंची और शराब पीने का आरोप लगते हुए जांच की। हालांकि कुछ मिला नहीं। हालांकि इस मामले के कारण शहर में सनसनी फैल गई।
स्टाफ की सेविंग को खोला था स्पा: मैनेजर
होटल अल्कोर के मैनेजर धनंजय सिंह ने बताया कि होटल के स्टाफ की सेविंग के लिए उन्होंने स्पा खोला था। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और सेविंग कराने की बात कही। सभी को बैठने के लिए कहा और उन्हें पीनट्स और पेप्सी दी। इस दौरान कुछ कर्मचारी सेविंग कराने लगे। तभी पुलिस पहुंची और पार्टी करने का आरोप लगाते हुए जांच की। उन्होंने कहा कि पुलिस को मौके से कुछ नहीं मिला है।
Alcor Hotel
Corona
Corona Virus
Hindi News
Hotel
Jamshedpur
Jharkhand
lockdown
Police
Red at Alcor Hotel


Post a Comment
0 Comments