99 से 199.. भारत में कोरोना का जानलेवा ग्राफ

नई दिल्ली देश में कोरोना का कहर मई के महीने ज्यादा तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। अब न केवल नए केस के तादाद बढ़ गए हैं बल्कि पहली बार मंगलवार को इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या तिहरे अंक में पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 2,801 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। यही नहीं, कोरोना से देश में कुल मौतों में 28% केवल 5 दिनों में हुआ है। 3 राज्यों में ही 162 की मौत मंगलवार को कोविड-19 से देशभर में 199 लोगों की मौत हुई है। इसमें केवल पश्चिम बंगाल में ही अकेले 79, गुजरात में 49 और महाराष्ट्र में 34 मौतें हुई हैं। शुरू में बंगाल सरकार ने 72 मौतों के अन्य बीमारियों से मौतों में शामिल किया था। 5 राज्यों का हाल बेहद बुरा देश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच चुकी है। पांच राज्यों में कोरोना के कारण बुरा हाल है। महाराष्ट्र में अकेले मंगलवार को 841 नए केस आए। तमिलनाडु में 508, गुजरात में 441, पंजाब में 217 और दिल्ली में 206 नए केस मिले। महाराष्ट्र में तो कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है। तेलंगाना ने राज्य में 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन कोरोना से जंग के लिए तेलंगाना ने राज्य में 29 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 लागू है। तेलंगाना में कोरोना के करीब 1,100 मरीज हैं। कोरोना से कुल मौतों का 28% सिर्फ 5 दिन में! जानलेवा कोरोना वायरस के कारण देशभर में 1,688 लोगों की मौत हुई है। इन कुल मौतों में से 609 मौतों केवल 5 दिनों में हुई है। 30 अप्रैल को कोरोना से देश में 74 लोग मरे थे। 1 मई को 68, 2 मई को 99, 3 मई को 70 4 मई को 99 और 5 मई को 199* (इसमें बंगाल से 72 मौतें शामिल हैं, जिसे पहले अन्य बीमारियों के कारण मरा माना गया था) सरकारी आंकड़ा भी जान लें सरकारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3,900 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि नए मामलों की रिपोर्ट देर से मिलने के कारण कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है। दिल्ली में कोरोना के 5,000 से ज्यादा मरीज दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 206 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है। गुजरात में मंगलवार को पहली बार एक दिन में 400 से ज्यादा नए कोरोना केस समाने आए। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3canfBd

Post a Comment

0 Comments