डिटेंशन पर मुफ्ती-उमर परेशान, हंदवाड़ा पर चुप

नई दिल्ली जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित तीन कश्मीरी नेताओं की हिरासत मंगलवार को तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई, जिसका महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती समेत अन्य कश्मीरी नेताओं ने विरोध किया है। महबूबा मुफ्ती की हिरासत बढ़ाए जाने पर उमर अब्दुल्ला भी टेंशन में दिखे। लेकिन दोनों के ही ट्विटर अकाउंट पर यह सक्रियता हंदवाड़ा हमले के वक्त नहीं देखी गई। हंदवाड़ा में दो-दो आतंकी हमले हुए जिसमें से एक पर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया लेकिन दूसरे पर चुप्पी साधे रखी। दूसरी तरफ वह महबूबा के लिए लगातार ट्वीट कर रहे हैं। महबूबा के ट्विटर अकाउंट की बात करें तो उसे फिलहाल उनकी बेटी इल्तिजा उसे चला रही हैं। हंदवाड़ा में हमला तीन मई (रविवार) को हुआ था। उस दिन महबूबा के अकाउंट से भारत में मुसलमानों पर हो रहे कथित अत्याचार पर यूएई का एक बयान शेयर किया गया है। लॉकडाउन के बीच कश्मीर में इंटरनेट की मांग, एक शव को स्ट्रेचर पर ले जाते बेबस परिवार का वीडियो, लद्दाख बीजेपी अध्यक्ष के इस्तीफे की खबर तक उन्होंने शेयर की लेकिन हंदवाड़ा में शहीद जवानों पर कोई ट्वीट नहीं किया। दुख जताया, नहीं की निंदा दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला ने कर्नल समेत बाकी जवानों के शहीद होने की खबर शेयर की, परिवारों को सांत्वना भी दी, लेकिन कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद पर एक शब्द नहीं कहा। तीन मई से अबतक उमर लॉकडाउन, लॉकडाउन में शराब बिक्री, पीएम केयर फंड पर सवाल, महबूबा मुफ्ती से जुड़े कुछ ट्वीट कर चुके हैं। लेकिन किसी में भी कश्मीर के आंतकवाद पर बात नहीं की है। पढ़ें- महबूबा की हिरासत बढ़ने पर उमर ने ट्वीट किया, ‘महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी बढ़ाने का फैसला अविश्वसनीय रूप से क्रूर और पीछे ले जाने वाला है। मुफ्ती ने ऐसा कुछ भी किया या कहा नहीं है जिससे भारत सरकार द्वारा उनके और हिरासत में लिए गए अन्य लोगों के साथ इस व्यवहार को सही ठहराया जा सके।' उमर ने कहा, 'लंबे वक्त से जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के दावे करने वाली सरकार द्वारा मुफ्ती की नजरबंदी बढ़ाना इस बात का सबूत है कि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर को दशकों पीछे धकेल दिया है।' दो बार हुए थे आतंकी हमले हंदवाड़ा में 48 घंटों में दो बार आतंकी हमले हो चुके हैं। पहला हमला रविवार को हुआ जिसमें कर्नल-मेजर समेत 5 जवान शहीद हुए। इसमें दो आतंकी मार गिराए गए थे। इसके बाद सोमवार को फिर हमला हुआ। इसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में एक आतंकी मार गिराया गया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3fhH2ke

Post a Comment

0 Comments