Bharat News in Hindi
आरोग्य सेतु पर थरूर- कोरोना के बहाने निगरानी
नई दिल्ली कांग्रेस के सीनियर नेता () ने कर्मचारियों के लिए ‘आरोग्य सेतु’ ऐप () डाउनलोड करने की कथित अनिवार्यता पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को कहा कि भारत में ‘निगरानी राज’ की स्थापना के लिए कोरोना वायरस (Covid-19) को बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए। थरूर ने ट्वीट किया,‘सरकार की ओर से सभी कर्मचारियों के लिए को डाउनलोड करना अनिवार्य बनाने से निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत में ‘निगरानी राज’ की स्थापना के लिए कोविड-19 को बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए।’ इससे पहले पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी आरोप लगाया था कि ‘आरोग्य सेतु’ ऐप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है, जिससे निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं। गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति का पता लगाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप की शुरुआत की है। खबरों के मुताबिक, इस ऐप को करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KWkpnH
Post a Comment
0 Comments