Bharat News in Hindi
BSF जवानों में संक्रमण, 67 कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली सीमा सुरक्षा बल () के 67 जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। सोमवार को 13 और जवान () से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमण की चपेट में आए जवानों की तादाद बढ़कर 67 हो गई है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। बीएसएफ के जवानों के कोरोना संक्रमित होने के नए केस त्रिपुरा से सामने आए। यहां 13 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 10 जवान और बाकी के 3 केस एक संक्रमित जवान की पत्नी और 2 बच्चों के हैं। इसके साथ ही त्रिपुरा में बीएसएफ की इकाइयों से अब तक 25 मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में 41 बीएसएफ जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि कोलकाता से एक जवान की Covid-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं छुट्टी पर चल रहे एक जवान का कोविड-19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अभी तक 13 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि नए मामले दिल्ली पुलिस की कमान के तहत कानून-व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजधानी के जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाकों में तैनात 126वीं बटालियन से सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि टुकड़ी में कुल 94 जवान हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2SAqB90
Post a Comment
0 Comments